उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली है। बुधवार और गुरुवार को केदारनाथ में हिमपात हुआ वहीं, शीतलहर चलने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात का तापमान माइनस 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश और बर्फबारी से पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पडेगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे