उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में शीत दिवस की चेतावनी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में शीत दिवस की चेतावनी

rain


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को मौसम करवट ले सकता है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे के चलते शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक छह जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। खासतौर पर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना अधिक बताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

वहीं, देहरादून सहित हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाने और पाला गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने और ठंड के असर से शीत दिवस जैसी परिस्थितियां बनने की आशंका है।

सोमवार के मौसम की बात करें तो मैदानी इलाकों में दिन के समय कोहरे से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शीत लहर के चलते ठंड बरकरार रही। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट देखने को मिली।

आगामी दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है, हालांकि ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे