उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में इन दिनों चटक धूप खिल रही है। दोपहर में उमसभरी गर्मी पसीने छुड़ा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वही कुछ-कुछ मैदानी इलाकों में भी हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। उत्तराखंड से 30 सितंबर के बाद मानसून के विदा होने की संभावना है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे