उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

देहरादून उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों तक तेज धूप निकलने के कारण इन दिनों गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसारउत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश होने की संभावना है जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वही 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे