उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है । पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं. तो कहीं बादल फट रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को भी कहीं-कहीं भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है । मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को देहरादून , रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज बारिश की संभावना जताई है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे