उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून में सोमवार को हुई झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून में सोमवार को हुई झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून , पौड़ी, टिहरी तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के लिए बारिश व तेज हवाओं का येलो और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में बौछारें पड़ सकती हैं।
इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 6 जून तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे