उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 24 जून को पौड़ी, चम्पावत ,टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, , पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है
जबकि बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही अन्य जिलों में भी बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो 29 जून तक प्रदेशभर में मौसम खराब रह सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे