उत्तराखंड में आज बिगड़ा रहेगा मौसम, इन जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी!

देहरादून,( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम शुष्क को बना हुआ है। चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में भी वृद्धि हो रही है। दिन के समय लोगों के लिये घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
गुरुवार शाम को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों में आज भी कहीं कहीं हल्की बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संमभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तल्खी आज भी बरकरार रहेगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे