उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन भर चटक धूप निकलने से ठंड का एहसास कम हो रहा है,, लेकिन सुबह और शाम के वक्त राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है,
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड में एक महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र 21 दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम करवट लेगा और कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार जताए हैं
खासकर चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिशहो सकती है। वहीं प्रदेश के 3700 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की भी संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






