उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में बारिश ओलावृष्टि अलर्ट!
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से दून का तापमान लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में झुलसाने वाली धूप पड़ रही है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलने के संकेत हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी झुलसा सकती है।
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को दून सहित उत्तराखंड के सभी जनपदाें में बारिश की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन मैदानों में मौसम शुष्क और पहाड़ों में आंशिक बादल रह सकते हैं। 19 अप्रैल को दून सहित उत्तराखंड के सभी जनपदाें में बारिश की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है
19 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें व ओलावृष्टि हो सकती है। कई जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे