उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, इन 7 जिलों में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गर्मी की तपिश के बीच 7 जिलों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 7 जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में बिजली भी चमक सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे