उत्तराखंड में इस दिन से बिगड़ेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी!
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इस सीजन बारिश और बर्फबारी न होने के कारण उत्तराखंड में सूखी ठंड ने मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को खासा परेशान कर रखा है।
दिन में धूप निकलने के बावजूद सुबह और रात के समय ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के पर्वतीय इलाकों में अगले दो दिनों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है, जिससे प्रदेशभर में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को मैदानी जिलों देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के साथ ही नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 19 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार जताए गए हैं। मौसम में इस बदलाव के चलते प्रदेशभर में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
उधर, सूखी ठंड का सबसे ज्यादा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात के न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






