उत्तराखंड में आज भी कहर बरपाएगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। अधिकांश इलाकों में बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने 5 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने के आसार हैं.
रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका देखते हुए पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे