उत्तराखंड में कोविड का क्या है हाल, बुधवार को मिला कोरोना वाला शुभ समाचार

उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि केस की संख्या अब कम हो रही है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि केस की संख्या अब कम हो रही है।
सबसे पहले अच्छी खबर ये है कि आज कोरोना से 104 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना का रिकवरी रेट सुधरता जा रहा है। रिकवरी रेट 95 फीसदी के करीब तक पहुंच गया है, जो एक अच्छा बहुत संकेत है। वहीं आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में आज 27697 कोरोना टेस्ट हुए, जिनमें से 77 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। इसके साथ ही 104 लोग स्वस्थ हुए हैं।#UttarakhandFightsCorona pic.twitter.com/fWOOC2QsqO
— Department Of Health(Uttarakhand) (@MinOfHealthUK) July 7, 2021
बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना के 77 मामले सामने आए। वहीं 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। साथ ही अच्छी खबर ये है कि 104 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे