उत्तराखंड में अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए यहां

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का दौर थम गया है। पहाड़ से मैदान तक ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है। कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिकअगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 22 सितम्बर को चमोली ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने और हल्की वर्षा की संम्भावना है।
मानसून विदाई की बात करें तो उत्तराखंड से सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून जाने की उम्मीद है। हालांकि केंद्र की ओर से अभी इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






