उत्तराखंड में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए

rain


 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार तीन दिन हुई बारिश- बर्फ़बारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। मंगलवार को दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। साथ ही बर्फीली हवाओं ने कंपकंपी छुटाई।

 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज से अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि, कुछ मैदानी इलाकों में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने और पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने के आसार हैं। लेकिन इससे तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आठ से 11 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। आज यानि गुरुवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा कोहरा छा सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे