उत्तराखंड में आगे कैसा रहेगा मौसम, भारी बारिश से मिलेगी राहत या जारी रहेगी आसमानी आफत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में आगे कैसा रहेगा मौसम, भारी बारिश से मिलेगी राहत या जारी रहेगी आसमानी आफत

Weather Alert

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 13, 14, 15 और 16 जुलाई को मौसम की कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होने जा रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन का अनुमान है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बदरा जमकर बरस रहे हैं। कई इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो भारी बारिश के साथ भूस्कलन की घटनाओं से सड़कें बंद हो गई हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। अब बारिश के लोगों को राहत मिलने जा रही है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में सामान्य बारिश होगी। बारिश को लेकर प्रदेश में किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक आमतौर पर सामान्य बारिश की संभावना है।अगले एक सप्ताह तक उत्तराखंड में मौसम की कोई खास एक्टिविटी नहीं होने जा रही है।

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ स्थानों में भारी बारिश का दौर बना रह सकता, लेकिन प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य बारिश ही होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 13, 14, 15 और 16 जुलाई को मौसम की कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होने जा रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन का अनुमान है।

ऐसे में उत्तराखंड के अदरूनी इलाकों में कुछ जगह पर एक घंटे के भारी बारिश होने के आसार है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों और नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे