उत्तराखंड में अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए यहां

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप दिखाई देने लगा है। दोपहर के समय चटख धूप खिल रही है।
देहरादून सहित ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका है जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, मंगलवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा, मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार व अंधड़ चलने की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो 8 से 10 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। प्रदेशभर के अधिकतर हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे