उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार युवती को बस ने कुचला, दर्दनाक मौत

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी देहरादून केआईएसबीटी के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । प्राइवेट बस की चपेट के आने से एक स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत होने से हड़कंप मच गया.
मृतक युवती की शिनाख्त लाइ बानो के नाम से हुई है, युवती यूपी के सहारनपुर जिले की रहने वाली थी। युवती ने इसी साल देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में एडमिशन लिया था। सोमवार शाम करीब 4 बजे वह आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। तभी उसने सामने चल रही बस को ओवरटेक किया जिससे वह बस की चपेट में आ गई टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.
पुलिस मौके पर पहुंची लाइ बानो को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने लाइ बानो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






