उत्तराखंड - यहां रेलवे स्टेशन में ट्रेन में मिले महिला के कटे हुए हाथ और पैर, मचा हड़कंप
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर उज्जैनी एक्सप्रेस की ट्रेन में महिला के कटे हाथ-पैर मिलने से सनसनी फैल गई।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर उज्जैनी एक्सप्रेस की ट्रेन में महिला के कटे हाथ-पैर मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम उज्जैनी एक्सप्रेस योगनगरी ऋषिकेश पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन की सफाई के लिए ट्रेन को वासिंग लाइन पर पहुंचा दिया गया । सोमवार को जब ट्रेन की धुलाई की जा रही थी तो कर्मियों को स्लीपर के दो कोचों के बीच टाॅयलेट के बगल में एक थैला दिखा जिससे गंध आ रही थी। जिसकी सूचना कर्मियों ने रेलवे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें कटे हुए हाथ व पैर बरामद हुए हैं.। बताया जा रहा है कि यह हाथ और पैर किसी महिला के हैं
रेलवे पुलिस ने तत्काल जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि बीते 9 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक युवती का शव मिला था। शव तीन हिस्सों में था और कमर के नीचे का हिस्सा और हाथ धड़ से कटे मिले थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। इस घटना के साथ ही इन दोनों मामलों को जोड़कर देखा जा रहा है।
जीआरपी थाना देहरादून के प्रभारी निरीक्षक एस राणा ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश में ट्रेन से बरामद हुए महिला के शव के अंगों की जांच चल रही है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर अन्य अवशेष बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद इंदौर रेलवे पुलिस से भी संपर्क साथ लिया गया है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों स्थानों पर मिले मानव अंगों की डीएनए प्रोफाइलिंग कराई जा रही है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे