उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी- इन जिलों में अंधड़ - भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी- इन जिलों में अंधड़ - भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

Weather Rain Alert


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। बुधवार सुबह से मसूरी में रुक- रुक कर बारिश हो रही है। वही देहरादून में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 72 घंटे भारी पड़ने की संभावना है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने भारी बारिश, ओलावृष्टि के आसार है। मौसम का ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से  आंधी तूफान ,आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की है

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 और 20 अप्रैल को पिथौरागढ़, बागेश्वर ,चमोली , उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 21 अप्रैल को प्रदेश भर के कुछ जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

 

मौसम केंद्र ने तेज बारिश और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही विभाग ने खुले स्थानों पर वाहन और मवेशियों को न रखने की हिदायत दी है। तेज ओलावृष्टि से वाहन और मवेशियों को नुकसान होने की संभावना हो सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे