उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सतर्क

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं ।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं ।
मौसम विभागके मुताबिक सोमवार को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
कहीं-कहीं 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार,19 जुलाई तक प्रदेशभर में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे