उत्तराखंड के इन तीन जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट , रहें सतर्क

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों से लेकर नदी-नालों के आसपास भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को देहरादून, टिहरी और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।, राज्य के शेष जिलों में भी भारी बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई तक प्रदेश भर में मौसम इसी तरह के बने रहने के आसार हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे