उत्तराखण्ड के इन जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट,रहें सतर्क

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 मई को देहरादून ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अधिकतर हिस्सों में गर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं। अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे