उत्तराखंड में बदलेगा का मौसम , इन 6 जिलों में आंधी का येलो अलर्ट
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर गर्मी तेवर दिखाने लगी है। शनिवार को राजधानी देहरादून में सबसे गर्म दिन रहा।
शनिवार को दून का अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रविवार और सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे