उत्तराखंड में सूखी ठंड का कहर, इन जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी न होने का सीधा असर अब मौसम पर साफ नजर आने लगा है। प्रदेशभर में सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है।
पर्वतीय इलाकों में जहां शीतलहर और पाले का असर बना हुआ है, वहीं मैदानी जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 9 जनवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों के साथ ही नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है।
हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय धूप निकलने से ठंड से कुछ हद तक राहत मिल रही है, लेकिन बारिश और बर्फबारी के अभाव में सूखी ठंड से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 14 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रह सकता है।
मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






