उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पहाडीं इलाकों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम वैज्ञानिकों ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज चारों धामों में बारिश होने के साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होगी। इसके साथ ही प्रदेशभर में तेज हवाएं और ओलावृष्टि के आसार हैं। जबकि मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश भर में बादल छाए रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में आकाशीय बिजली के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना है। 4000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी है। वही मैदानी क्षेत्रों देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में तेज अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी है। मौसम विभाग की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे