योगी के ट्वीट से क्या बढ़ेगी उत्तराखंड सरकार की मुश्किल ? जानिए क्यों गर्माई सियासत

  1. Home
  2. Dehradun

योगी के ट्वीट से क्या बढ़ेगी उत्तराखंड सरकार की मुश्किल ? जानिए क्यों गर्माई सियासत

योगी के ट्वीट से क्या बढ़ेगी उत्तराखंड सरकार की मुश्किल ? जानिए क्यों गर्माई सियासत

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक ट्वीट उत्तराखंड सरकार पर भारी पड़ गया। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा 'केरल में LDF की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के नाम पर यहां के हिंदुओं की आस्था के साथ खेलवाड़ करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ लिया है। केरल की जनता की भावनाओं और आस्था के साथ जो भी खेलवाड़ करे, उसकी जमानत जब्त होनी चाहिए।'


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक ट्वीट उत्तराखंड सरकार पर भारी पड़ गया। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा 'केरल में LDF की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के नाम पर यहां के हिंदुओं की आस्था के साथ खेलवाड़ करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ लिया है। केरल की जनता की भावनाओं और आस्था के साथ जो भी खेलवाड़ करे, उसकी जमानत जब्त होनी चाहिए।'

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट के बाद उत्तराखंड में सियासत गरमा गयी है। यूपी के सीएम योगी के ट्वीट के बाद अब आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पलटवार किया है। मोहनिया ने ट्वीट कर योगी से पूछा है 'योगी जी, यह बात अपने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत को बताएं कि उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के नाम पर हिंदुओं की आस्था से खेलवाड़ बंद करें, अन्यथा उनकी भी जमानत जब्त होगी।'


 

बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड बनाया था। देवस्थानम बोर्ड ही चारधाम यात्रा संचालित करता है। इस बोर्ड का पुरोहित समाज ने जमकर विरोध किया था। उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड बनने के बाद पंडा-पुरोहित समाज इसे अपने पारंपरिक अधिकार पर चोट बताता रहा है। वहीं विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आए दिन घेरते आए हैं। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे