दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी
ऋषिकेश मुनिकिरेती थाना क्षेत्र के तपोवन क्षेत्र में मुनि की रेती क्षेत्र में गंगा नदी में नहाते समय दिल्ली का एक युवक डूब गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश मुनिकिरेती थाना क्षेत्र के तपोवन क्षेत्र में मुनि की रेती क्षेत्र में गंगा नदी में नहाते समय दिल्ली का एक युवक डूब गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कनिष्क राणा (21 वर्ष) निवासी विजय विहार फेस 2 रोहिणी नियर शमशान घाट अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया। ऋषिकेश में दोपहर में तीनों नहाने के लिए गंगा में गए। कनिष्क राणा नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते हुए कनिष्क राणा गंगा तेज बहाव में बह गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे