अब नहीं सुन पाएंगे 'गुलाबी शरारा'! Youtube से रातों रात गायब हो गया सुपर हिट पहाड़ी गाना

  1. Home
  2. Entertainment

अब नहीं सुन पाएंगे 'गुलाबी शरारा'! Youtube से रातों रात गायब हो गया सुपर हिट पहाड़ी गाना

inder

सोशल मीडिया रील्स हो या शॉट्स हर कोई उसी गाने में ठुमके लगा रहा था। जी हां, सही समझे हम बात कर रहे हैं ‘गुलाबी शरारा’ की। इस सुपर ब्लॉकबस्टर गाने को सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर से प्यार मिला।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के एक गाने ने बीते दिनों जमकर धूम मचाई। देश से लेकर विदेश तक इस गाने पर लोग खूब थिरकते नजर आए। हर उम्र के लोग इस गाने पर रील बनाते नजर आए।

सोशल मीडिया रील्स हो या शॉट्स हर कोई उसी गाने में ठुमके लगा रहा था। जी हां, सही समझे हम बात कर रहे हैं ‘गुलाबी शरारा’ की। इस सुपर ब्लॉकबस्टर गाने को सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर से प्यार मिला।

‘ठुमक ठुमक जब चले छे तू पहाड़ी बटूमा…’ बोल वाला ये ऑरिजनल गाना यूट्यूब से रातोंरात गायब हो गया है। सिंगर इंदर आर्या का ये कुमाऊंनी गीत यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि 140 मिलियम यानि 14 करोड़ व्यूज वाला ये गाना अब यूट्यूब पर नहीं है।  अचानक यू ट्यूब से इस गाने के गायब होने से फैंस भी परेशान हैं। इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है।

हर कोई जानना चाहता है कि 14 करोड़ व्यूज वाले इस गाने को यूट्यूब से क्यों हटा दिया गया।  एक कॉपीराइट स्ट्राईक आने से उनका ये सुपर हिट गाना यूट्यूब चैनल से हट गया है। जानकारी के मुताबिक, दरअसल इस गीत की धुन एक पुराने पहाड़ी गीत से मिलती-जुलती है।

क्या है यूट्यूब का नियम

यूट्यूब के नियम के मुताबिक, अगर कोई वीडियो किसी चैनल के कॉन्टेंट से (वीडियो, ऑडियो या फिर दोनों) से मिलता हुआ होता है, तो ओरिजनल कॉपी राइट ऑनर के पास ये अधिकार होता है कि चोरी किए गए या मिलते हुए वीडियो को यूट्यूब से पूरी तरह से हटा सकता है और अगर स्ट्राइक की संख्या तीन हो जाती हैं तो चैनल पूरी तरह ब्लॉक हो जाता है।

खबर इंदर आर्या के ‘गुलाबी शरारा’ गीत पर उत्तराखंड के ही एक यूट्यूब चैनल से स्ट्राईक आई है। अब इंदर आर्या के फैंस का कहना है कि आखिर 140 मिलियन यानी 14 करोड़ व्यूज आने पर ये एक्शन क्यों लिया गया क्योंकि, ये एक्शन तो पहले भी लिया जा सकता था। क्या ये इंदर आर्या के फेम को गिराने की कोशिश है या कोई और वजह?

गाना हटने से दुखी हैं इंदर आर्या

इंदर आर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने उस स्टोरी में बताया था कि एक उत्तराखंड के पुराने फेमस सिंगर हैं, उनके गीत से इसकी धुन मिलती थी। वैसे तो लगभग हर गीत की धुन थोड़ा बहुत हर किसी गीत से मिलती है, लेकिन इस तरह से गीत को हटाना जायज नहीं है, 140 मिलियन लोगों का जो प्यार था वह पल भर में ढेर हो गया है।

इंदर आर्या ने यूं तो कई पहाड़ी गाने गाए हैं, लेकिन उनका ये गाना सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। इस गाने ने उनके फेम को काफी बढ़ाया। बताया जाता है कि इसी गानें की वजह से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलेवर्स की बाढ़ सी आ गई थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे