रीलीज के साथ ही पहाड़ी गीत 'कौतिक' ने मचाया धमाल, इस लिंक पर क्लिक कर सुनिए

  1. Home
  2. Entertainment

रीलीज के साथ ही पहाड़ी गीत 'कौतिक' ने मचाया धमाल, इस लिंक पर क्लिक कर सुनिए

Kautik

‘कौतिक’ को लोगों का शानदार रिसपांस मिल रहा है, लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। इस गीत को कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले के फलसीमा गांव में फिल्माया गया है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) 'पहाड़ी कसक' के नए पहाड़ी गीत ‘कौतिक’ ने रीलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। इस गीत के बोल लोगों की जुबां पर चढ़ गए हैं। इससे पहले पहाड़ी गीत ‘कौतिक’ के टीजर को भी लोगों ने हाथों हाथ लिया था और खूब प्यार दिया था।

‘कौतिक’ को लोगों का शानदार रिसपांस मिल रहा है, लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। इस गीत को कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले के फलसीमा गांव में फिल्माया गया है।

कौतिक में नजर आई गुलाबी शरारा फेम एक्ट्रेस नीरू बोरा-

गुलाबी शरारा में धूम मचाने के बाद फेमस एक्ट्रेस नीरू बोरा कौतिक में भी धमाल मचाते नजर आ रही हैं। इस गीत में एक्टर संतोख बिष्ट और नीरु बोरा की गजब के केमिस्ट्री देखने को मिल रही है और दोनों की अदाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

इस कुमाऊंनी ‘कौतुक’ के प्रोड्यूसर पंकज चौरसिया हैं तो डायरेक्टर पकज बोरा हैं। पंकज चौरसिया कुमाऊंनी गीतों और कलाकारों को लगातार मंच प्रदान करते रहते हैं और उनकी इस पहल की जितनी सराहना की जाए कम है।

इस सुंदर गीत को आवाज कैलाश कुमार और बेबी प्रियंका ने दी है। इस शानदार गीत के बोल दीपक पल्स और बेबी प्रियंका ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर पंकज बोरा हैं तो एडटिंग में गौरव राणा ने कमाल दिखाया है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके आप ‘कौतुक’ का आनंद ले सकते हैं- 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub