देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लगेगा सितारों का जमावड़ा

  1. Home
  2. Entertainment

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लगेगा सितारों का जमावड़ा

देहरादून में 9 से 11 सितंबर तक दूसरे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड की 6 फिल्मों सहित कुल 45 फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सिल्वर सिटी और तुलाज इंस्टीट्यूट में होगा। फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के लिए सतीश कौशिक, मनीषा कोईराला, पूजा भट्ट,


देहरादून में 9 से 11 सितंबर तक दूसरे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड की 6 फिल्मों सहित कुल 45 फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सिल्वर सिटी और तुलाज इंस्टीट्यूट में होगा।

फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के लिए सतीश कौशिक, मनीषा कोईराला, पूजा भट्ट, हेमंत पांडे, सुषमा सेठ, जिमी शेरगिल और रेमू डिसूजा सहित कई हस्तियां दून आ रही हैं। ये सितारें यहां दर्शकों से रूबरू होंगे।

शर्मा ने बताया कि फेस्टिबल के दौरान युवाओं को मंच देने के लिए ऑडिशन भी कराया गया है। इसमें डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग में करीब 35 युवाओं को चुना गया है। इनको समापन पर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फेस्टिवल का मकसद बॉलीवुड में उत्तराखंड के खूबसूरत स्थलों का प्रमोशन करना है, ताकि यहां सिनेमा का विकास हो सके। उन्होंने बताया कि 9 से 11 सितंबर तक 30 फिल्में सिल्वर सिटी में दिखाई जाएंगी।

फिल्म फेस्टिवल के लिए बदरी (गढ़वाली), मधुली (गढ़वाली), स्वमशिदा, दलदल, सवेनियर, ट्रैक (हेमंत पांडे), टैंडरो (मनीषा कोईराला की नेपाली फिल्म), तनु वेड्स मनु सहित कई हिन्दी और स्पेनिश फिल्मों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे