EPF खाताधारकों के लिए अच्छी ख़बर, आपके खाते में आने वाले हैं पैसे

  1. Home
  2. Good News

EPF खाताधारकों के लिए अच्छी ख़बर, आपके खाते में आने वाले हैं पैसे

Cash

ईपीएफओ खाताधारकों के काम की ख़बर है। सरकार जल्द ही EPFO के अकाउंट होल्डर्स के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज दर ट्रांसफर करने वाली है। आपको बता दें कि यह ब्याज दर 8.1 प्रतिशत के हिसाब से होगा इससे करीब 7 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) ईपीएफओ खाताधारकों के काम की ख़बर है। सरकार जल्द ही EPFO के अकाउंट होल्डर्स के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज दर ट्रांसफर करने वाली है। आपको बता दें कि यह ब्याज दर 8.1 प्रतिशत के हिसाब से होगा इससे करीब 7 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज दर की गणना कर ली है। इसे जल्द ही खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको 16 जून तक ब्याज मिलेगा।

सरकार खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये को खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। पिछले साल सरकार ने करीब 70,000 करोड़ रुपये बतौर ब्याज पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे।

आप अपना स्टेटस चेक करने के लिए आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं। अपने  ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपका passbook.epfindia.gov.in पर आपको आपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें। इसे दर्ज करते ही आपके पीएफ खाते से जुड़े सभी डिटेल्स दिखने लगेगा। यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी जिसे सेलेक्ट करें, यहां आपको  EPassbook पर अपने पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub