इन बैंकों के ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा! अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

DBS बैंक के अलावा कई और बैंकों ने भी अपने ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें आरबीएल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने 15 बेसिस पॉइंट की एफडी में बढ़ोतरी की है। आरबीएल बैंक की ब्याज दरें 8 जून 2022 से लागू हुई है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ब्याज दरों को 10 जून से लागू कर दिया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अलग-अलग बैंकों ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।
प्राइवेट बैंक डीबीएस बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है, ऐसे में निवेशकों को अब ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
बैंक ने बताया कि नई ब्याज दरों को 9 जून 2022 को लागू कर दिया गया है। ऐसे में निवेशकों को अब अपनी एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा। बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 10 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है।
DBS बैंक के अलावा कई और बैंकों ने भी अपने ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें आरबीएल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने 15 बेसिस पॉइंट की एफडी में बढ़ोतरी की है। आरबीएल बैंक की ब्याज दरें 8 जून 2022 से लागू हुई है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ब्याज दरों को 10 जून से लागू कर दिया है।
DBS बैंक की 2 करोड़ रुपये की FD पर मिलता है इतना ब्याज दर-
- 7 दिन की एफडी- 4.50%
- 8 से 14 दिन की एफडी- 2.75%
- 15 से 45 दिन की एफडी- 2.75%
- 46 से 60 दिनों की एफडी- 2.75%
- 61 से 90 दिनों तक की एफडी- 3.00%
- 91 से 180 दिन की एफडी- 3.00%
- 181 दिन से 269 दिन की एफडी- 3.25%
- 270 दिन से 1 साल तक की एफडी- 3.75%
- 1 साल से 375 दिन तक की एफडी- 5.30%
- 376 दिन से 2 साल से कम तक की एफडी- 5.50%
- 2 साल से 2 साल 6 महीने तक की एफडी- 5.60%
- 2 साल 6 महीने- 5.80%
- 2 साल 6 महीने से अधिक और 3 साल से कम- 5.80%
- 3 साल से 4 साल तक- 6.00%
- 4 साल से 5 साल तक- 6.00%
- 5 साल से अधिक- 6.00%
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे