उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, मलबे में दबे घर और दुकानें

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, मलबे में दबे घर और दुकानें

उत्तराखंड में चमोली ज़िले के बिनसर पहाड़ी में बादल फटने से बाजार में भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद आए सैलाब में कई दुकानें मलबे के नीचे दब गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड में चमोली ज़िले के बिनसर पहाड़ी में बादल फटने से बाजार में भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद आए सैलाब में कई दुकानें मलबे के नीचे दब गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

भारी बारिश के चलते बरसाती गदेरे भी उफान पर बह रहे हैं, जिससे चुफलागाड़ नदी का जल स्तर बढ़ गया है। तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन जगहों पर बादल फटने की घटना हुई है।

एसडीआरएफ, पुलिस टीम और तहसील की आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। घटना में कोई मानव क्षति नहीं हुई है। दुकानों और वाहनों को नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।