ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और बेटी की चाकू मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक पर गया था बेटा

  1. Home
  2. Country

ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और बेटी की चाकू मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक पर गया था बेटा

murder


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी की उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।हत्या से सनसनी फैल गई। 

 

मृतकों में राजेश (55), कोमल (47) और उनकी बेटी तनु, कविता (23) शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, बेटा बुधवार सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वह घर आया तो उसने पिता-मां और बहन को लहूलुहान हालत में पाया। तीनों की मौत हो चुकी थी।

 

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे