एक ही स्कूल के 11 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन राजस्थान में बीते कुछ दिनों में कोरोना के केसेज बढ़े हैं।
जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन राजस्थान में बीते कुछ दिनों में कोरोना के केसेज बढ़े हैं।
राजस्थान के जयपुर में एक एक स्कूल में 11 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छठी से बारहवीं तक का स्कूल एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया है।
कुछ ही दिन पहले एक ढाई साल के बच्चे की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इससे मासूमों के कोरोना के चपेट में आशंका और ज्यादा बढ़ गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे