12वीं के छात्र ने अपनी ही कक्षा के छात्र को चाकू से गोदा, पढ़ें पूरा मामला

  1. Home
  2. Country

12वीं के छात्र ने अपनी ही कक्षा के छात्र को चाकू से गोदा, पढ़ें पूरा मामला

knife

दिल्ली में आंबेडकर नगर इलाके में स्कूल में अपशब्द कहने पर हुए झगड़े में 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी दो छात्रों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली में आंबेडकर नगर इलाके में स्कूल में अपशब्द कहने पर हुए झगड़े में 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी दो छात्रों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र प्रथम अपने परिवार के साथ अंबेडकर नगर इलाके में रहता था और घर के पास के ही सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ता था। 9 मार्च की सुबह करीब 8 बजे प्रथम अपने दोस्त रोहन के साथ स्कूल जा रहा था। जबकि मदनगीर में रहने वाला 18 वर्षीय कुणाल अपने तीन नाबालिग दोस्तों के साथ स्कूल जा रहा था।

बताय गया कि रास्ते में कुणाल और प्रथम का झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान कुणाल और उसके दोस्तों ने रोहन व प्रथम को जमकर पीटा। झगड़े के दौरान ही कुणाल ने रोहन व प्रथम पर चाकू से हमला कर दिया। प्रथम मौके पर ही बेसुध हो गया और रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद सभी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद अंबेडकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रथम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद तीन नाबालिगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि रोहन, प्रथम और वह एक ही कक्षा में पढ़ाई करते हैं। कुछ दिनों पहले उसने प्रथम और रोहन को लेकर कुछ अपशब्द कह दिए थे। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और झगड़े के बाद प्रथम और रोहन ने उसकी पिटाई की थी। इतना ही नहीं दोनों पक्षों में स्कूल के भीतर भी कई बार मारपीट हुई थी। वारदात वाले दिन आरोपी भी अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। आरोपी ने पुराना बदला लेने के लिए प्रथम की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि प्रथम और रोहन से बदला लेने के लिए अपने पास चाकू रखता था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे