बड़ा हादसा - कंटेनर से जा टकराई तेज रफ़्तार बस ,18 की मौत, कई घायल

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा - कंटेनर से जा टकराई तेज रफ़्तार बस ,18 की मौत, कई घायल

accident


 

उन्नाव (उत्तराखंड पोस्ट ) लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ़्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 से अधिक घायल हैं।

 

 

जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के समीप हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है, एवं शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

 

 

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं..

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे