श्मशान घाट हादसे में अधिशासी अधिकारी, जूनियर इंजीनियर समेत 3 गिरफ्तार, अब तक 25 मरे

  1. Home
  2. Country

श्मशान घाट हादसे में अधिशासी अधिकारी, जूनियर इंजीनियर समेत 3 गिरफ्तार, अब तक 25 मरे

श्मशान घाट हादसे में अधिशासी अधिकारी, जूनियर इंजीनियर समेत 3 गिरफ्तार, अब तक 25 मरे

रविवार को गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट परिसर का लिंटर गिर गई। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी। हादसे के वक्त बारिश हो रही थी और अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया।


गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार को गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट परिसर का लिंटर गिर गई। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी। हादसे के वक्त बारिश हो रही थी और अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया।

बताया गया कि श्मशान घाट की छत कुछ ही समय पहले बनी थी। इस घटना ने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए है। घटना के बाद युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश के बाद स्तानीय पुलिस ने जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि इस घटिया निर्माण के मामले में मुरादनगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, ठेकेदार अजय त्यागी, जेई सीपी सिंह सुपरवाइ आशीष समेत अन्य अज्ञात व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम के निर्देश पर गैर इरादतन हत्या, भ्रष्टाचार लापरवाही सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज क़िया गया है।

रविवार को ही हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिजनों को दो-दो-लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान कर मंडलायुक्त और आईजी मेरठ को मुरादनगर हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि दो महीने पहले ही इस गलियारे का निर्माण किया गया था। 15 दिन पहले इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। इतना ही नहीं अभी इसका लोकार्पण भी नहीं हुआ था। घटिया निर्माण की वजह से हुए इस हादसे ने अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत की पोल खोल दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे