कोरोना से अब तक 3 बीजेपी विधायकों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

  1. Home
  2. Country

कोरोना से अब तक 3 बीजेपी विधायकों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

कोरोना से अब तक 3 बीजेपी विधायकों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

जानकारी के मुताबिक एक द‍िन पहले तक व‍िधायक की तब‍ियत सुधरती नजर आ रही थी। बुधवार को उनका स्‍वास्‍थ्‍य अचानक ज्‍यादा ब‍िगड़ गया। डॉक्‍टर जुटे रहे मगर उनको बचाया नहीं जा सका। व‍िधायक का करीब सवा तीन बजे नोएडा के अस्‍पताल में न‍िधन हो गया।


लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। अब ख़बर पड़ोसी राज्य यूपी से हैं। यूपी में बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से बीजेपी व‍िधायक केसर स‍िंह गंगवार की कोरोना से मौत हो गई। गंगवार का नोएडा के अस्‍पताल में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उन्‍होंने अंत‍िम सांस ली। वह यूपी और बीजेपी के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है।

दरअसल प‍िछले द‍िनों व‍िधायक केसर स‍िंह कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे, पर‍िवार ने उनका बरेली में इलाज शुरू कराया मगर बेहतर इंतजाम नहीं म‍िल पाने से उनकी त‍ब‍ितयत ब‍िगड़ती जा रही थी। इसे लेकर उनके बेटे व‍िशाल गंगवार ने अपनी पीड़ा सोशल मीड‍िया त‍क पर बयां की थी। हालांक‍ि इसके बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई थी और उनके इलाज का इंतजाम नोएडा के अस्‍पताल में करा द‍िया था।

जानकारी के मुताबिक एक द‍िन पहले तक व‍िधायक की तब‍ियत सुधरती नजर आ रही थी। बुधवार को उनका स्‍वास्‍थ्‍य अचानक ज्‍यादा ब‍िगड़ गया। डॉक्‍टर जुटे रहे मगर उनको बचाया नहीं जा सका। व‍िधायक का करीब सवा तीन बजे नोएडा के अस्‍पताल में न‍िधन हो गया। जैसे ही ये सूचना बरेली पहुंची तो बीजेपी समेत पूरे ज‍िले में शोक की लहर दौड़ गई।


 


 

बीजेपी व‍िधायक केसर स‍िंह गंगवार की मौत पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शोक प्रकट किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे