जम्मू कश्मीर- गश्त के दौरान खाई में गिरने से JCO समेत 3 जवान शहीद
कुपवाड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई है। कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक गश्त के दौरान सेना के तीन जवान गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में तीन की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे। इस बीच वह खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये जवान खाई में गिरे, वो बर्फीला इलाका है। जानकारी के मुताबिक तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे