दादा के साथ क्रिकेट अकैडमी से लौट रहा था 5 साल का बच्चा, हादसे में हुई दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

दादा के साथ क्रिकेट अकैडमी से लौट रहा था 5 साल का बच्चा, हादसे में हुई दर्दनाक मौत

bbb


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के छावला इलाके में अपने दादा और भाई के साथ स्कूटर पर क्रिकेट एकेडमी से लौट रहे 5 साल के मासूम की बाइक से टकराने पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका दादा दादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

वारदात बीते बुधवार शाम करीब 6.15 बजे की है। विद्युत (5) अपने दादा प्रेम प्रकाश व छोटे भाई के साथ पार्क में बनी अपनी क्रिकेट अकेडमी से खेलकर बाहर आया। इसके बाद दादा दोनों बच्चों को लेकर स्कूटर से घर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक ने स्कूटर पर पीछे से टक्कर मारी जिससे बाइक और स्कूटर दोनों गिर गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। हादसे में घायल बच्चे और दादा को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग 15 साल का है और परावट नजफगढ़ का रहने वाला है। इसकी बाइक से स्कूटर पर पीछे से टक्कर लगी।

हालांकि तक बच्चे के परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूटी को ओवरटेक करके बाइक सवार ने रोका फिर उसके बाद बाइक सवार ने 5 साल के बच्चे विदित और स्कूटी चला रहे 58 साल के प्रेमप्रकाश पर रोड से हमला कर दिया जिस वजह से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने डीडी एंट्री पर दुर्घटना की धारा 279/337 और लापरवाही से मौत की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे