6 करोड़ लोगों को दिसंबर में मिलेगा बड़ा तोहफा, यहां जानिए

माना जा रहा है कि इसी महीने (दिसंबर) में पूरे ब्याज का भुगतान किया जा सकता है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने पिछले साल की ब्याज दर पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जिसमें सारे जवाब दिए जा चुके हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना काल में EPFO ने बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2019-20 के लिए करीब 6 करोड़ अंशधारकों के कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों में दिसंबर के अंत तक एकमुश्त 8.5 प्रतिशत का ब्याज डालेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले EPFO ने सितंबर में श्रम मंत्री संतोष गंगवार अध्यक्षता में इस ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने का फैसला किया था। पहली किस्त में 8.15 फीसदी और दूसरी किस्त में 0.35 फीसदी ब्याज दिया जाना था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लेबर मिनिस्ट्री ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को इस महीने के शुरुआत में 2019-20 के लिए EPF पर ब्याज दर 8.5 फीसदी (एक बार में पूरी ब्याज) का भुगतान करने का प्रस्ताव भेजा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री कुछ दिनों में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है।
ऐसे में माना जा रहा है कि इसी महीने (दिसंबर) में पूरे ब्याज का भुगतान किया जा सकता है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने पिछले साल की ब्याज दर पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जिसमें सारे जवाब दिए जा चुके हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे