भीषण सड़क हादसा- ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा- ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

accident


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।  देवा-फतेहपुर मार्ग पर बिशुनपुर कस्बे के पास तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर वाली अर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

 

 

इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला, प्रदीप सोनी, उनकी पत्नी माधुरी सोनी और उनके बेटे नितिन के रूप में हुई है।  दो अन्य मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घायलों में प्रदीप सोनी का बेटा नैमिष और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।  शुरुआती जांच में यह पता चला कि मृतक फतेहपुर कस्बा के रहने वाले हैं।  सभी लोग कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे