भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही गाड़ी और ट्रैक्टर में टक्कर, 7 लोगों की मौत
बिहार (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क हादसा हुआ. बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।
हादसा NH-31 पर हुआ है। जानकारी के अनुसार कार में सवार बाराती चौथम प्रखंड इलाके से शादी कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे । इसी दौरान NH 31 पर पसराहा थाना इलाके के विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास बारात की एसयूवी और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी, हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी।
मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृत हुए लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से शादी की खुशी गम में बदल गई. घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया
"
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे