ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत

स्पोर्ट्स जगत और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।साइमंड्स 46 वर्ष के थे।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) स्पोर्ट्स जगत और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।साइमंड्स 46 वर्ष के थे।
जानकारी के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एलिस ब्रिज के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई । उन्हें गंभीर चोटें आई थी। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
साइमंड्स, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट और 198 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे