BJP विधायक की स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंदा, हादसे में दो भाइयों की मौत
उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सनसनीखेज खबर मिली है। लखीमपुर-बहराइच रोड पर काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा दिया। इस हादस में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि यह कार बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की है, जोकि उनकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
लखीमपुर खीरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सनसनीखेज खबर मिली है। लखीमपुर-बहराइच रोड पर काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा दिया। इस हादस में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि यह कार बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की है, जोकि उनकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
यह मामला लखीमपुर खीरी के लखीमपुर-बहराइच रोड का है, जहां रामापुर के पास एक काली स्कॉर्पियो ने 20 साल के रवि (20) और उसके 22 वर्षीय चचेरे भाई मनीष को उस समय टक्कर मार दी, जब दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कार्पियो कार से कुचलने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक खीरी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर गांव के रहने वाले हैं। वह किसी काम से रामापुर आए थे और जब वह घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। वहीं, दो युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो कार के चालक मुनेंद्र को हिरासत में ले लिया है। स्कॉर्पियो कार सदर विधायक योगेश वर्मा की है, जो उनकी पत्नी नीलम वर्मा के नाम से दर्ज है। जिस समय स्कॉर्पियो कार से यह हादसा हुआ उस समय सदर विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे