बड़ा हादसा | नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत

accident

मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया है। यहां के धार जिले में एक यात्री से भरी बस असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी । हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया है। यहां के धार जिले में एक यात्री से भरी बस असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी । हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।  बस खलघाट संजय सेतु पुल पर संतुलन बिगड़ने के कारण बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी ।

 

NDRF की टीम भी राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची है। अब तक 13 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। जबकि 15 लोगों को बचाया जा चुका है। वहीं, 25 से 27 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है। यात्रियों के राहत एवं बचाव का काम जारी है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे