बड़ा हादसा | साड़ियों के शोरूम में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | साड़ियों के शोरूम में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

fire

झांसी जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।  भीषण अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोगों को बचा लिया गया है।


झांसी (उत्तराखंड पोस्ट) झांसी जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।  भीषण अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में श्री राम अग्रवाल का पूनम वस्त्र भंडार के नाम से कपड़ो का तीन मंजिला शोरूम है।  शोरूम के ऊपर तीसरी मंजिल में परिवार रहता है। बुधवार तड़के जब सभी लोग सो रहे थे तभी अज्ञात कारणों से तीसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं निकलने लगा और धीरे-धीरे धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया।

 

धुएं और गर्मी से जागे घरवाले घबरा गए और खुद को बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे। आग से घर में रखे चार गैस सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाके के साथ फट गए।  घरवालों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले ज़ुबैर और ज़ैद ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस बीच सूचना पर एसएसपी शिवहरी मीना समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।7 लोगों को बचाया गया जबकि दो की मौत हो गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे